जियोलोजिकल सूचना प्रणाली से लैस हरिद्वार बना दूसरा जिला

0
716

(हरिद्वार) जिलाधिकारी दीपक रावत की उपस्थिति में कुमांऊ विश्वविद्यालय के प्रो. जेएस रावत, प्रो.नरेश पन्त ने जनपद हरिद्वार में जियोलोजिकल सूचना प्रणाली तैयार कर जिला योजनाओं की प्लानिंग बनाने के लिए जनपदीय अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि भारत सरकार के न्यू इण्डिया और डिजिटल इण्डिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत और राज्य सरकार के सहयोग से जीआईएस के प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया है। सरकारी तंत्र में जियोग्राफिकल सूचना तकनीकी के प्रयोग से कार्यो में पारदर्शिता आयेगी और अलग योजनाओं में एक ही स्थान पर बार-बार होने वाले कार्यों में डुप्लीकेसी समाप्त होगी। इससे पूर्व जनपद नैनीताल को उक्त तकनीकी से युक्त किया जा चुका है। हरिद्वार को जीआईएस पू्रक बनाना हमारा लक्ष्य है। प्रशासनिक कार्यों एवं जिला विकास के कार्यों में भौगोलिक सूचना प्रणाली का प्रयोग करते हुए विभागों को योजनाएं बनानी होंगी। विभागों को इस प्रणाली के साथ कार्य करने के लिए दक्ष बनाना सरकार की मंशा है। शासन स्तर पर विभागाध्यक्षों एवं जिला स्तर पर सीडीओ को जीआईएस प्रणाली विकसित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्याशाला का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से किया गया।
प्रो. रावत ने कार्याशाला में विभागों को जीआईएस के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक विभाग का डाटा जिसमें उस विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा, निर्माण, संसाधनों एवं मानव संसाधनों की उपलब्धता, किये जा चुके कार्य, किये जाने वाले कार्य, संचालित सेंटरों जैसे सीएचसी, पीएचसी, एम्बुलेंस व अन्य वाहन, पुलिस थाने, विद्यालय, विभागों में उपलब्ध वाहनों, शौचालयों, मार्गो, नहरों आदि की पूरी सूचना डिजिटल रूप में आॅनलाइन होगी। किसी भी विभाग सम्बंधी जानकारी जुटाने के लिए अधिकारी या कार्यालय से पत्राचार करने के स्थान पर मात्र आॅनलाइन साइट पर जा समस्त सूचनायें प्राप्त की जा सकती हैं। जिले में स्थापित प्रत्येक सरकारी संस्थानों के सम्बंध में भौतिक लोकेशन सहित सूचना प्राप्त की जा सकेगी।
प्रो. रावत ने सभी विभागों को सूचनाएं फीड करने एवं प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई एंव साॅफ्टवेयर प्रोग्राम भी साझा किया। जिसमें विभाग अपने विभागों सम्बंधी सूचनायेें सुरक्षित कर सकते है। बैठक में सीडीओ स्वाती भदौरिया, सहायक नगर आयुक्त नरेंद्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र, सीएमओ अशोक कुमार गैरोला सहित समस्त विभागीय कार्यालयाध्क्ष उपस्थित रहे।