फिल्म निर्माताओं को भा रही धर्मनगरी, ॠषिकेश पहुँचे अभिनेता इरफ़ान खान

0
1275

ऋषिकेश अंतरष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान रखता है और यही कारण है कि यहाँ की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है। अब धीरे-धीरे यहाँ की खूबसूरती का रंग फिल्मों में भी देखने को मिल रहा है , और ऋषिकेश निर्माताओं की पसंद के रूप में सामने आ रहा है।

inrfan 1

बता दे की पहले भी कई बार ऋषिकेश में कई फिल्मो की शूटिंग की जा चुकी है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान भी  अपनी अगली फिल्म “करीब-करीब सिंगल ”  की शूटिंग करने ऋषिकेश पहुँचे। यहाँ गंगा किनारे वो अपनी फिल्म को शूट करने
पहुँचे, उनके आने की ख़बर मिलते ही उनके प्रसंशक उनकी एक झलक पाने के लिए परमार्थ निकेतन पहुँचने लगे। बताया जा रहा है कि इरफ़ान खान शूटिंग के बाद गंगा आरती में भी शामिल हुए ।