विधायक जोशी ने छात्र-छात्राओं को बांटे कोट

0
588

देहरादून। पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा वंचितों को सीधी सहायता पहुंचाने के क्रम में बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज डोभालवाला में 168 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए विद्यालय को प्रयास करने को कहा।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्दियों से बचने के लिए कोट दिये जाने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया। इससे पहले भी वह मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 400 कोट वितरित कर चुके हैं और इसी प्रकार कई प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में भी कोट एवं स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिसने गरीबी देखी है, वही पुण्य के कार्यो में अपनी सहभागिता दे सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित केन्द्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर योजना तथा आम भारतीयों के लिए प्रारम्भ की गई दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना जैसी कई लाभकारी येाजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ आम नागरिकों को मिलने भी लगा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि दर्ज की गई है।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्तर को सुधारने के लिए राज्य में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने जा रही है। उन्होंने विधायक जोशी के इस पुण्य कार्य की भी सराहना की। प्रधानाचार्य एस0एस0 बिष्ट ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्वागत किया और कहा कि जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके लिए विधायक जोशी द्वारा समर्पित भाव से सेवा की जाती है।