श्रीदेवी की मौत से फीकी रही बॉलीवुड की होली

0
894

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है, उनकी मौत से हर तरफ शोक की लहर है। बॉलीवुड से लेकर जिस सोसाइटी में वह रहती थी सभी जगह मातम पसरा हुआ है। श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी सोसाइटी ग्रीन एकर ने होली का फंक्शन कैंसल कर दिया है। सोसाइटी ने एक लेटर जारी करके कहा कि श्रीदेवी की मौत से हम दुखी हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनकी इस असामयिक मौत के कारण हम 2 मार्च को होने वाले होली के कार्यक्रम को निरस्त कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप, सोसाइटी में कोई म्यूजिक, रेन डांस, रंग खेलना या सोसाइटी लंच नहीं होगा।

होली से कुछ दिन पहले हुई एक्ट्रेस की मौत ने बॉलीवुड की होली पार्टीज पर असर डाला है। एक्ट्रेस की मौत ने होली की रंगत को फीका कर दिया है। श्रीदेवी के निधन के बाद अमिताभ और ऋषि कपूर ने रविवार को अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी, वहीं अब शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपने घर होने वाली पार्टी को रद्द कर दिया है.शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि हम 2 मार्च को होने वाली होली पार्टी को कैंसिल कर रहे हैं, श्रीदेवी का निधन होने के कारण हम इस साल होली पार्टी नहीं करेंगे। बता दें, श्रीदेवी और शबाना आजमी के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।

श्रीदेवी की मौत शनिवार को दुबई में हुई थी। पहले उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रहा था, जबकि फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत पानी में डूबने से हुई थी। गौरतलब है कि श्रीदेवी का शव बाथरूम के बाथटब में मिला था।