ऋषिकेश। त्यौहार हो और अपनों की याद न सताए, ऐसा हो नहीं सकता। होली के आते ही कदम फिर घर परिवार की तरफ बढ़ चले हैं। बसों और ट्रेनों में खचाखच भीड़ देख साफ हो जाता है कि पर्वों का मजा परिवार के साथ ही है। बसों के पहिये जहां थम नहीं रहे हैं, वहीं ट्रेनों में भी बैठने की जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। घर पहुंचने की जल्दी में लोग हर दिक्कत उठाने को तैयार नजर आ रहे हैं।
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की बात करें तो होली पर सबसे ज्यादा भीड़ रोडवेज की बसों में देखने को मिली। हरिद्वार, देहरादून, रुड़की आदि लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के अलावा दिल्ली समेत सभी रूटों पर ऋषिकेश डिपो की बसों ने आज खूब फर्राटा भरा। होली का त्यौहार अपनो संग मनाने की चाह मे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली रूट पर है। ऐसे में डिपो के अधिकारियों का अधिक ध्यान भी इसी मार्ग पर दिया जा रहा हैं। उधर, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर भी आज यहां से चलने वाली तमाम ट्रेने यात्रियों से फुल पैक होकर रवाना हुई।