कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका

0
1000

ऋषिकेश। रुड़की के मेयर यशपाल राणा की गिरफ्तारी और झूठे मामले में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

बुधवार को जिला अध्यक्ष जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और भाजपा की प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने रुड़की के मेयर यशपाल राणा के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के मांग की। प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव, विजय सारस्वत, शिव मोहन मिश्र, नंदकिशोर, उमा ओबरॉय, तनु, मधु मिश्रा और प्रजापति आदि मौजूद थे।