बाबा रामदेव के इस प्रोडक्ट के आगे विदेशी कंपनियां पानी भरेंगी

0
1077

इन गर्मियों में बाबा रामदेव सबकी प्यास बुझाने के लिए तैयार हैं अपने नए प्रोडक्ट के साथ। पतंजलि की पानी को बोतलें अब जल्द ही बाज़ारों में दिखने लगेंगी। पिछले साल अगस्त में बाबा ने इस प्रोडक्ट को दिव्य जल नाम से लॉन्च किया था। पंतजलि अब दिव्य जल के लिए डिस्ट्रिब्यूटर तलाश रही हैं। इस प्रकिया में 30-45 दिनों का वक्त लगेगा। पतंजलि ने डिस्ट्रिब्यूशन के प्रक्रिया के लिए नवी मुंबई की उज्जवल भारत एलएलपी से हाथ मिलाया है,जहां वो उनके ब्रांड मार्किटिंग भी संभालेंगे।

यू तों बाज़ार में और भी देसी कंपनियां हैं जैसे टाटा के दो ब्रांड टाटा प्लस और हिमालया और किंगफिशर हैं लेकिन अब तक वो मार्केट में बिसलैरी को टक्कर नहीं दे पाईं है। यूरोमॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पानी का कारोबार 2021 तक करीब 16000 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा जबकि 2013 में ये करीब 6000 करोड़ रुपये था। फिलहाल इसका डिसट्रिब्यूशन उत्तर भारत के राज्य जैसे दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड मे होगा। पंतजलि की लोकप्रियता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि विदेशी कंपनियों के अब पसीने छूट रहे होंगे और लोगों के पास देसी पानी खरीदने के विकल्प बढ़ गए हैं। दिव्यजल अगर लोगों को कम दामों में उपलब्ध हो जाता है तो ये सोने पर सुहागा होगा।