इंदिरा मार्केट में लगी आग, छह दुकानें जली

0
880
Fire caught in shops in indira market

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित इंदिरा मार्केट में आग लग गई आग लगने से 6 दुकानों को नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे हुई।

db852334-667a-4686-9b3e-a9032a98f953

शुक्रवार सुबह सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहनों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर कपड़ो की 06 दुकानों में आग लगी थी, जिसे दमकल के वाहनों द्वारा एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। यदि आग पर समय से नियंत्रण नहीं किया जाता तो अन्य दुकानों में फैल सकती थी। आग से जगदीश शर्मा, शंकर, कांता देवी प्रकाश, जैतराम एवं संजय की दुकानों में क्षति हुई है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।