समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों का डाटा 25 तक कराएं उपलब्ध: डीएम

0
1093

देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व मतदेय स्थलवार दिव्यांगजनों का डाटा एकत्र करने के लिए 25 मार्च तक समाज कल्याण विभाग को अनिवार्य रूप से निर्वाचन कार्यालय को उपलबध कराने को कहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु सुगम निर्वाचन के प्रसार व विस्तार के क्रम में दिव्यांगजनों की निर्वाचकीय प्रक्रिया समावेश के लिए जिला स्तर पर परामर्श प्रक्रिया से प्राप्त संस्तुतियों को राज्य स्तरीय परामर्श प्रक्रिया में सम्मिलित करते हुए एक विस्तृत रणनीतिक योजना तैयार कर आयोग को उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व मतदेय स्थलवार दिव्यांगजनों का डाटा 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सम्बन्धित सहभागीय विभागों, संस्थाओं, एजेंसियों के परामर्श से दिव्यांगजनों की निर्वाचन प्रक्रिया समावेश, प्रोत्साहन के लिए प्रभावी रणनीतिक योजनाएं वं सस्तुतियों सहित जिला स्तरीय परामर्श आख्या आलेख तैयार कर तय तिथि तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।