पीपलकोटी में तैयार किए जा रहे सरहदों के जांबाज

0
733
youth getting training

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी में बंड क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों, बंड विकास संगठन और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से खेल मैदान सेमलडाला में भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक बेरोजगारों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शुक्रवार को इस प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नवीन डबराल ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण देने से भारतीय सेना में जाने के लिए क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। बंड संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह और अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार की मदद की आवश्कता होगी उसे बंड विकास संगठन हरसंभव पूर्ण करने का प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से निश्चित तौर पर बंड क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र बनेगा और देश की सेवा के लिए यह क्षेत्र हमेशा जाना जाएगा।
गढ़वाल रायफल्स रेजिमेंटल केंद्र लैंसडाउन के कौडिया कैंप कोटद्वार में जनपद चमोली के लिए सात अप्रैल को सैनिक जीडी भर्ती का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए यहां के युवाओं को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा भी इस प्रशिक्षण में अन्य सैन्य बलों की भर्तियों के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दूर-दराज के प्रशिक्षार्थियों को रहने और खाने की निःशुल्क व्यवस्था है, जबकि क्षेत्रीय युवाओं के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सेवानिवृत कर्नल नवीन डबराल, बंड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, विहिप के जिला मीडिया प्रभारी कुलबीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।