कार दुर्घटना: चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

0
765

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड घाट के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर सेरा नामक स्थान पर एक अल्टोकार अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी के किनारे जा गिरी, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सीएचसी घाट लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को नंदप्रयाग से घाट की ओर जा रही एक अल्टोकार सेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी के किनारे जा गिरी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही घाट चैकी पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को निकाल कर उसे उपचार के लिए सीएचसी घाट लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। चैकी घाट पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पहले दो लोगों के घायल होने की सूचना दी जा रही थी लेकिन वाहन में एक ही आदमी सवार था।