गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड गैरसैण के भरारीसैण में 20 मार्च से होने वाले बजट सत्र की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। देहरादून से मंत्रियों और विधायकों के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरारीसैण पहुंचना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के सीएम सोमवार को कार से भरारीसैण पहुंचेंगे जहां वे विधान मंडल की बैठक में शामिल होंगे ।
भरारीसैण विधानसभा भवन में मंगलवार से आयोजित होने वाले बजट सत्र को लेकर दीवाली खाल से लेकर भरारीसैण के चार किमी के सड़क मार्ग को विद्युत प्रकाश से जगमगाया गया है। विधानसभा भवन पर लाइटिंग की गई है। स्थायी राजधानी की मांग को लेकर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न कोनो से आंदोलनकारियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए प्रशासन व पुलिस तैयार है।
आंदोलनकारी विधानसभा भवन तक न पहुंचे इसके लिए आगरचट्टी, गैरसैण, पांडवाखाल सहित 12 से अधिक स्थानों पर बैरिकेंडिंग की गई है। पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के अलावा 1500 अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि बजट सत्र में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ऐसे पहले सीएम होंगे जो सड़क मार्ग से भरारीसैण तक पहुंचेगे। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत व शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने चैरास पुल का विधिवत उद्घाटन करने के बाद रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं । जहां वे आपदा प्रबंधन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार से सीध भरारीसैण पहुंचेंगे तथा वहां सोमवार को होने वाली विधान मंडल की बैठक में आयेंगे ।