फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने स्वामी चिदानन्द से लिया आशीर्वाद

0
1100

ऋषिकेश, फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट की। उन्होंने सामाजिक मुद्दें से जुड़ी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिये आशीर्वाद लिया। इससे पहले नारायण सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित ’टाॅयलेट-एक प्रेम कथा’ बनायी थी।

स्वामी चिदानन्द महाराज ने निर्देशक सिंह को सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी फिल्में समाज में जागृति का केंद्र होती हैं। स्वामी जी ने कहा कि बत्ती गुल मीटर चालू के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश पूरे समाज में जायेगा। इस फिल्म के माध्यम से गंगा की संस्कृति, शिवालय से शौचालय की ओर बढ़ने का संदेश, उत्तराखण्ड़ की अध्यात्मिक वादियों का दृश्य पूरी दुनिया देख पाएगी। सिंह ने कहा कि स्वामी ने अपना सम्पूर्ण जीवन ही स्वच्छता, स्वस्थ्य, नदी, जल एवं प्रकृति के संरक्षण के लिये समर्पित कर दिया। हमारे अन्दर सामाजिक मुद्दों का, सोच को जन्म तो ऐसे ही संतों से प्रेरित है। उन्होंने स्वामी से कहा कि हम एक और महिला केंद्रित फिल्म बनाने जा रहे है, जिसकी प्रेरणा हमें भारत की संस्कृति और संस्कारों से मिलती है।

स्वामी ने रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया 
फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और ’टाॅयलेट-एक प्रेम कथा’ की कहानी लिखने वाले सिद्धार्थ और गरिमा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी क्रान्तिकारी सोच देश में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है। सिंह ने पूज्य स्वामी के सान्निध्य में विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की आरती में सहभाग किया।