युवाओं पर लाठीचार्ज का एसएफआई ने किया विरोध

0
708

देहरादून। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बेरोजगार संघ पर हुई लाठी चार्ज का विरोध करते हुए किया राज्य सरकार का पुतला दहन। छात्रों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश में हो रहे बेरोजगार के खिलाफ छात्रों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन को समर्थन देते हुए मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने करनपुर कार्यालय से डीएवी कॉलेज तक नारों के साथ रैली निकाली व कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध व पुतला दहन किया गया। एसएसएफआई के जिला सचिव राजेश चौहान ने पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार संघ छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और कहा कि रोजगार के प्रति सरकार का रवैया सरकार में मंत्री के बयानों से जगजाहिर होता है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कार्यो से छात्रों को तोड़ने से छात्रों का मनोबल नहीं टूटेगा बल्कि प्रसाशन को ओर बड़े छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र नेता विनोद बगियाल ने बेरोजगार संघ द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की घोर निंदा की और कहा कि सरकार रोजगार ना देकर छात्रों को आंदोलन करने से भी रोक रही है। साथ ही कहा कि छात्र बड़े आयाम के साथ मिलकर प्रदेश से लेकर देश तक छात्र आंदोलन कर एक मिसाल कायम करेगी। आंदोलन में देवेंद्र रावल, शैलेन्द्र परमार, हिमांशु चौहन, गणेश धामी, विकास भट्ट, आशीष भंडारी हिमांशु रावत, प्रवीण, सुमन नेगी, सुप्रिया, सोनाली, सोनल, अलका, रोहित प्रचिता, प्रवेश खंतवाल, प्रेम रतूड़ी, विशाल, अतुल, धर्मेश खंतवाल आदि मौजूद रहे।