ऑटो रिक्शा यूनियन के लोग दूसरे दिन भी रहे धरना पर

0
1067

देहरादून। परेड ग्रउंड स्थित धरना स्थल पर दून ऑटो रिक्शा यूनियन का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न मांगों को लेकर यूनियन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यूनियन के अध्यक्ष बालेंद्र तोमर ने मांग करते हुए कहा कि आॅटो रिक्शा चलाने का दायरा 25 किलोमीटर से बढ़ाकर 40 किलोमीटर किया जाए | साथ ही यह आरोप लगाया कि आ​रटीओ कार्यालय दलालों से भरा हुआ है, इससे मुक्त कराया जाए।
उनकी मांग थी कि आईएसबीटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए आॅटो रिक्शा की संख्या बढ़ाई जाए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। धरना-प्रदर्शन में महितोष मैठाणी, महामंत्री मनिंदर सिंह बिष्ट, संगठन मंत्री शमीम आदि मौजूद रहे।