सोनू निगम पौराणिक मन्दिरों के दर्शन कर दिल्ली रवाना

0
959

ऋषिकेश,भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी गायकी के जरिए एक खास मुकाम बना चुके सोनू निगम ने अपने चार दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर ऋषिकेश के अनेक पौराणिक मंदिरों के दर्शन कर तीर्थ नगरी से विदा लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
बुधवार को सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी मां भद्रकाली मंदिर में उन्होंने शीश नवाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना की और तीर्थ नगरी से विदा लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक माने जाने वाले सोनू निगम ने महर्षि योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया के भी दर्शन किए।

निगम ने यहां दो घंटे बिताकर इस ऐतिहासिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि महर्षि योगी जी आज हमारे बीच होते तो क्षेत्र का आध्यात्मिक नजारा कुछ और ही होता है। उन्होंने उत्तराखंड को अपना दूसरा घर बताते हुए कहा कि देवभूमि से उनका पुराना संबंध रहा है यहां की आबोहवा एवं यहां की संस्कृति बहुत सात्विक है। उनके साथ आए वरिष्ठ समाजसेवी का बिंदु शर्मा, कैलाश नंदवानी ,एवं संजय ने भी तीर्थनगरी में आकर स्वयं को धन्य माना।

हंस टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक नवीन चन्द्रा ने ऋषिकेश आगमन पर उन्हें लक्ष्मण झूला एवं राम झूला के पौराणिक मंदिरों के दर्शन कराएं। इस दौरान सोनू निगम ने अपने प्रशंसकों को बिल्कुल निराश नहीं किया। उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने के साथ उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

स्वच्छ भारत मिशन के ऋषिकेश के ब्रांड ऐम्बेसडर पंडित रवि शास्त्री ने बुधवार सुबह सोनू निगम को गोमुख के गंगा की पवित्र गंगाजलि भेंट की। शास्त्री ने उनका बद्री विशाल भगवान की तुलसी की माला एवं उत्तरीय ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। पंडित रवि शास्त्री ने उन्हें सितंबर 2018 की कलश यात्रा में आने का न्योता दिया।

इस अवसर पर सोनू निगम ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इसकी धारा को बचाएं और इसे स्वच्छ रखने के लिए जनमानस को जागरूक करें। इसके लिए युवाओं को आगे आकर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए।