पुलिस के हाथ लगा ईनामी शातिर अपराधी

0
948

थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 42/16 धारा 364A/392/120B आईपीसी में  प्रकाश मे आये 10 अभियुक्तों मे से 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार भेजा जा चुका है। इस मुकदमे मे वांछित मुख्य अभियुक्त विनय त्यागी का दाया हाथ मोनू उर्फ सचिन त्यागी वांछित चल रहे थे,जिन्हे पुलिस के अथक प्रयासो के बाद भी लगातार फरार चलने के फलस्वरुप  तारीख 04/07/16 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त मोनू पर 5 हजार रु0 का इनाम घोषित किया गया। जिस पर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा अपनी सूझबूझ एंव अथक प्रयासो से उक्त शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी मे मामूर थे। जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मंगलवार को मोनू त्यागी देहरादून कोर्ट में किसी केस के सिलसिले में आ रहा है, इस सूचना पर टीम द्वारा अारोपी को प्रिन्स चौक पर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ यू0पी0, उत्तराखण्ड, दिल्ली व हिमांचल प्रदेश आदि स्थानो मे दर्जनो मुकदमें पंजीकृत है।