नवोदय विद्यालय की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू

0
1864

गोपेश्वर, चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीबीपी औली के उप महानिदेशक गंभीर सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हैरत कर देने वाले करतब दिखाए, साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए चौहान ने कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद भी एक सफल जीवन का अभिन्न अंग है। जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने अनेको करतब दिखाए वह काबिले तारीफ है और कहीं न कहीं इसका पूरा श्रेय विद्यालय के अध्यापकों को जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नही होता है। शिक्षा सिर्फ अथक मेहनत से ही प्राप्त होती है। आईटीबीपी और उत्तराखंड का एक अटूट संबंध है क्योंकि यहां के लोगों में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय गांव-गांव के गरीब बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने का सबसे बड़ा मंच है। साथ ही उन्होंने उप महानिदेशक गंभीर सिंह चौहान से आग्रह किया कि भविष्य में उक्त विद्यालय और क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कीइंग और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिलाया जाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को नवोदय विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।