अन्ना समर्थकों ने त्रिवेणी घाट पर जलाई मोमबत्तियां

0
711

ऋषिकेश,  समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन के चलते केंद्र सरकार की ओर से उनकी सभी मांगों को मान लिए जाने पर उनके समर्थकों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की। इस दौरान त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती कर मोमबत्तियां जलाई।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने समाजसेवी अन्ना हजारे की 11 सूत्रीय मांगों पर लिखित मंजूरी दी। अन्ना हजारे समर्थक कुसुम जोशी तथा डॉक्टर राजे नेगी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं तथा उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटते हुए जहां खुशी का इजहार किया वहीं त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती कर मोमबत्तियां जलाईं। कुसुम जोशी का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा अन्ना हजारे की मांग पर अगस्त-सितम्बर माह में ड्रॉफ्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा।यह अन्ना की नहीं अपितु भारत के लोकतंत्र की जीत है।

गौरतलब है कि 23 मार्च से सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर रामलीला मैदान पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की सारी मांगे मोदी सरकार ने मान ली हैं। इसके बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ दिया है। अन्ना को महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा। इसका ऐलान खुद अन्ना के मंच से केंद्रीय कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। सरकार ने डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात मान ली है। उन्होनें केंद्र सरकार से अपेक्षा व्यक्ति है कि वह अपनी बात पर खरा उतरेगी। अन्ना की जीत के अवसर पर ऋषिकेश में जीत की ख़ुशी मनाई गयी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी घाट पर आतिशबाज़ी की, मिठाई बांटी, तथा गंगा में दीप दान किए। सभी ने अन्ना की दीर्घ आयु की कामना की।