हरिद्वार पहुंचा 250 पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थयात्रियों का जत्था

0
744

हरिद्वार, पाकिस्तान से हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था देर रात हरिद्वार पहुंचा। पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थयात्रियों के जत्थे में 250 तीर्थ यात्री शामिल हैं। हरिद्वार पहुंचने पर पाकिस्तानी हिन्दू यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। तीर्थ यात्री संगमपुरी कॉलोनी भूपतवाला में शदाणी दरबार मंदिर में आयोजित दरबार के सातवें पीठाधीश संत राजाराम साहेब के 58वें वार्षिकोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे।

मंदिर के स्थानीय समन्वयक अमर लाल शदाणी ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से लगभग 250 हिंदू तीर्थयात्री तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। शनिवार से यह मेला शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री शदाणी घाट पर गंगा पूजन, पौधरोपण, आरती और पूजा में शिरकत करने के साथ वार्षिकोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ हरिद्वार के मंदिरों के दर्शन भी करेंगे।

पाकिस्तान से शदाणी दरबार के आठवें पीठाधीश संत गोविंदराम साहिब की प्रेरणा से पिछले तीस वर्षों से पाकिस्तान से हिंदू तीर्थयात्री भारत के मंदिरों और पौराणिक स्थलों के दर्शन कर रहे हैं। 2003 से दरबार के नौवें पीठीधीश संत युधिष्ठर लाल इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।