गोपेश्वर-चमोली हाईवे पर मलबा आने से एक घंटे बाधित रहा मार्ग

0
855

गोपेश्वर,  गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर कोठियालसैण के पास चट्टान से मलबा आने से मार्ग एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहीं। बाद में प्रशासन ने जेसीबी भेजकर किसी तरह मार्ग को खुलवाया।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को ‘गोपेश्वर-चमोली हाईवे पर कोठियालसैण के पास आया मलबा बन सकता है ‘खतरे का सबब’ शीर्षक से खबर प्रकाशन के लिए प्रेषित किया था। जिसके बाद रविवार को कोठियालसैण के पास चट्टान से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिससे की मार्ग अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, जिससे एक एंबुलेंस भी फंसी रही।

बाद में प्रशासन की ओर से लोनिवि के जेसीबी और मजदूरों की सहायता से इस मार्ग को खोला गया। हालांकि प्रशासन ने अस्थायी तौर से यह व्यवस्था की है क्योंकि अब भी चट्टानी साइड से भूस्खलन जारी है। मार्ग बंद होने का खतरा बना हुआ है। जब तक इसका स्थायी हल नहीं निकल जाता तब तक यहां पर खतरा बना हुआ है।