घऱ में लगी आग, किसी भी प्रकार की जनहानि नही

0
712

मसूरी, आज कंट्रोल रूम के माध्यम से दोपहर लगभग 1:00 बजे थाना मसूरी व फायर स्टेशन मसूरी पर सूचना प्राप्त हुई कि हैप्पी वैली स्थित सेन्ट्रल स्कूल आफ तिब्बतन मसूरी के पास किसी घऱ में आग लग गई है।

सूचना पर थाना मसूरी व फायर स्टेशन से पुलिस टीमे मय दमकल वाहनों के तत्काल मौके पर पहुँचे। मौके पर पहुँचने पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया, मौके पर दमकल के 2 वाहनों द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उक्त मकान के प्रथम तल पर आग लगी। जिसमें 4 परिवार रह रहे थे, जो कि उक्त समय में माल रोड पर अपनी कपडों की दुकान लगाते है, वहाँ पर मौजूद नही थे।

आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुयी, आग से मकान में रखा सारा समान खाक हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, तथा मौके पर हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।