45 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
814

ऋषिकेश, ऋषिकेश पुलिस ने एक बार फिर जंगलात बैरियर से 45 पेटी शराब के साथ देहरादून के चकशाहनगर नेहरू कालोनी निवासी शादान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जंगताल बैरियर देहरादून रोड़ पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की कर रही थी। चैंकिंग के दौरान एक सफारी कार नंम्बर यूपी 15 एआर 9215 को पुलिस ने रोका। जिसको चालक शादान मौहम्मद पुत्र शुशनूर अहमद, निवासी चकशाहनगर-रिस्पनापुल, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून चला रहा था। पुलिस टीम ने जब सफारी कार की तलाशी ली गयी तो कार के पीछे तरफ 45 पेटियां रखी हुई थी, जिन्हे खोल कर देखा तो प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे कुल 2160 पव्वे देशी शराब बरामद हुये।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन सफारी को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर नीलाम कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय को रिपोर्ट भेजी जायेगी। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा।