बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया में शामिल हुए राज्य के दो दिग्गज

0
900

उत्तराखंड में खेल के लिए अच्छी खबर है। बैडमिंटन खेल के दो दिग्गज, अलकनंदा अशोक को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया वहीं बी.एस. मानकोती जो वर्तमान में उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव का पद संभाल रहे हैं उन्हें ईसी कमेटी में चयनित किया गया। गोवा में हुई बैंडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वार्षिक बैठक में इस फैसले पर मोहर लगी।

बीएआई के इस फैसले से राज्य में बैंडमिंटन स्पोर्ट को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही नए और उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका भी मिलेगा, राज्य के लिए भी यह बहुत गर्व की बात है।

न्यूज़पोस्ट से एक्सक्लूसीव बातचीत में बीएस मनकोटी ने बताया कि इस फैसले से काफी खुशी हुई है और कहा कि, “अब हम अपने गृह-राज्य और राष्ट्रीय सर्किट में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बेहतर स्थिति में हैं, इसलिए यह एक बड़ा सम्मान है जो पहले से अधिक जिम्मेदारी हम पर लाता है न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए भी।

वहीं बैंडमिंटन एसोसिएशन की उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने बातचीत में बताया कि किस तरह से वह इस मौके को खेल की बेहतरी और खिलाड़ियों को सुविधा देने में इस्तेमाल कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि “हमारे पास बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम एक्सपोज़र मिला है। हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों को मदद देने की कोशिश करेंगे और यह भी चाहेंगे की राज्य में अलग-अलग जगह कैंप लगाकर खिलाड़ियों को कोच के द्वारा ट्रेनिंग दे सकें। उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए हम अच्छेे से अच्छे कोच को राज्य के खिलाड़ियों से मिलेवाएंगे ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रौशन करेंं।