नगर निगम चुनाव के लिए ऋषिकेश कांग्रेस ने शुरू किए आवेदन

0
665

ऋषिकेश, नगर निगम चुनाव के लिए ऋषिकेश कांग्रेस ने शुरू किए आवेदन, नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर और पार्षद पदों के दावेदारों से कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी के फार्म भरवाये गये ।

ज़िलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि, “कांग्रेस चुनाव को लेकर पूर्णतय तैयार है परन्तु प्रदेश सरकार चुनाव टालना चाहती है क्योंकि उन्हें हर मोर्चे पर अपनी हार दिखाई दे रही है ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार है ।”

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों से फार्म भरवाये जा रहे हैं,कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिये हर व्यक्ति को पूर्व में कांग्रेस का सदस्य होना अनिवार्य है ।वार्ड नं० 1 से वार्ड नं० 25 तक के प्रत्याशियों को नगर कांग्रेस कमेटी में फार्म भरने होंगे व वार्ड नं०२६ से वार्ड नं० ४० तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर में भरने होंगे।

नगर अध्यक्ष मं० विनय सारस्वत व का.अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने बताया कि पूर्व में व आज को लेकर मेयर व पार्षद पदों पर 255 दावेदारों ने दावेदारी के फार्म भरे ।यह प्रक्रिया १० अप्रैल तक जारी रहेगी और आरक्षण की स्तिथि स्पष्ट होने के पश्चात आगे प्रक्रिया जारी की जायेगी ।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला, नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत,नगर का.अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र, महिला अध्यक्ष मधु जोशी, तनवीर सिंह,चन्द्रकान्ता जोशी, सरोज देवराडी, जगजीत सिंह, राजेश शाह, देवेन्द्र प्रजापति, दीपक ध्यानी, मधु मिश्रा, संजय शर्मा, आशु सिंघल, आशु वर्मा, शैलेन्द्र रस्तोगी, प्राशु बनर्जी, अर्जुन बनर्जी, रजनी शर्मा, अजय राजभर, मोहित कुमार, ममता देवी, अलगू शंकर, अशोक शर्मा, हरीराम वर्मा, ऋषि पोसवाल, अमित पाल , योगेश शर्मा,आदि मौजूद थे।