नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर स्वीडन और यूके जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की ये यात्रा 16 अप्रैल से शुरू होगी और पीएम 20 अप्रैल को भारत लौटेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान स्वीडन और यूके के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के अलावा प्रधानमंत्री इंडिया-नॉर्डिक सम्मिट और कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफन लोफ्वेन के निमंत्रण पर स्वीडन जा रहे प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली स्वीडन यात्रा होगी। अपनी दो दिवसीय आधिकारिक स्वीडन यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। वे स्वीडन के राजा से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री लोफ्वेन के साथ चर्चा करेंगे और स्वीडन में मौजूद भारतीय समुदाय से मिलेंगे। पीएम मोदी स्टॉकहोम में इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे।
स्वीडन के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूके जाएंगे, जहां द्विपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत-यूके के बीच कौशल विकास साइबर सिक्योरिटी, इनोवेशन, परंपरागत दवाएं और शिक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर बात करेंगे। पीएम यूके में होने वाली राष्ट्रमंडल राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे।