मैड ने निरंजनपुर में एक दीवार का किया कायाकल्प

0
770

देहरादून। देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने रविवार को निरंजनपुर में एक पोस्टरों से भरी एक दीवार का कायाकल्प किया। इस अभियान में मैड संस्था के करीब 25 सदस्यों ने भाग लिया था। यह दीवार निरंजनपुर मंडी के पास है और कायाकल्प से पहले पूरी तरह पोस्टरों से सनी हुई थी। संस्था के सदस्यों ने पहले दीवार को साफ़ किया। फिर उस पर सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संदेश लिखा।
मैड की एक कलाकार, श्रेया सिंह रोहिल्ला ने कहा “मुझे कागज़ पर चित्रकला करना बहुत पसंद है पर एक पूरी दीवार पर चित्रकला बनाने का एक मेरा पहला अनुभव है, इस से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और साथ ही साथ हमने शहर साफ़ रखने के लिए शहरवासियों को सन्देश भी दिए। मैड के एक और सदस्य, अंकित ने कहा, वह इस इलाके से पहले बहुत बार आते-जाते रहे है और इस दीवार को कई बार देखा। अब इस दीवार को साफ़ करके बहुत अच्छा लगा। मैड की सदस्या अक्षिता धवन ने कहा कि नागरिकों को यह सफाई का सन्देश देना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस से शायद लोग दीवारों पर पोस्टर लगाना बंद कर दें क्योंकि उस से कागज़ भी बर्बाद होता है और शहर की दीवारें भी खराब होती हैं।
मैड पिछले सात सालों से शहर के पर्यावरण एवं सफाई के लिए काम करता आ रहा है। इस अभियान में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, श्रेया रोहिल्ला, जाहन्वी, आर्ची, सात्विक, यशराज, सौरभ डंडरियाल, अनुष्का, अक्षिता धवन, आदि शामिल थे।