चारधाम यात्रा : सरकार और विपक्ष के अपने-अपने राग

0
631
बदरीनाथ

(देहरादून) आगामी चारधाम यात्रा को लेकर केदारपुरी को स्मार्ट तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है। राज्य सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी पूरी करने में जोर-शोर से जुटी हुई है। 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इससे पहले सरकार तैयारी पूरी कर लेना चाहती है। कपाट खुलने के मौके पर खुद पीएम नरेन्द्र मोदी भी बाबा के दर्शन करने आ सकते हैं। वही विपक्ष ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को अधूरी बताया है। उनका कहना है कि प्रदेश में सड़कों का का हाल बुरा है| ऐसे में कहां से यात्रा की तैयारी पूरी हो सकती है।
वर्ष 2013 में आयी त्रासदी के बाद चारधाम यात्रा पटरी से उतर गई। यात्रा मार्ग पर ऑल वेदर रोड का निर्माण चल रहा है और कई जगह सड़क किनारे मलबा लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है।
सरकार के लिये सड़क मार्ग एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट 18 अप्रैल को खुल रहे हैं। बाबा केदार के साथ बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में भी श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं रहती है। लिहाजा सरकार के लिये तैयारी और सुविधाएं मुहैया कराना किसी पहाड़ जैसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क और मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पहली बार राज्य सरकार चारों धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर टेली मेडिसिन की सुविधा देने जा रही है।
भगवान बद्रीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 18 अप्रैल को खुल रहे हैं। चारधाम यात्रा से प्रदेश के कई जिलों की आर्थिकी प्रभावित होती है। स्थानीय लोगों को उम्मीदें रहती हैं, तो सरकार के लिये भी चारधाम यात्रा सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार ने चार धाम यात्रा की पूरी तैयारी कर ली है। सभी जिलाधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों के साथ बैठक हो चुकी है। देश-विदेश के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए उत्तराखंड तैयार है। प्रदेश में कोई भी अस्पताल ऐसा नहीं है जहां डॉक्टर न हो। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती हो चुकी है।
हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि चारधाम यात्रा नजदीक है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। जो हुआ है कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या घटेगी क्योंकि भाजपा सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में गढ़वाल का दौरा करके आए हैं| सड़कों का हाल बुरा है| ऐसे में यात्रियों को चारधाम आना कठिनाइयों से भरा है।