रुद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कहा कि ‘ग्राम स्वराज अभियान‘ कार्यक्रम के सफल संचालन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों का सही ढंग से निर्वहन करें। साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन निर्धारित एप के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में 14 अप्रैल से 05 मई तक आयोजित ग्राम स्वराज अभियान की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस अभियान में अपने पूर्व अनुभवों को भी सम्मिलित करें ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रह पाये।
जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एप की मॉनीटरिंग करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्ट विलम्ब से प्राप्त होने पर सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लगे कार्मिकों का भरपूर उपयोग करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, समाधान पोर्टल, सीएम एप, फाॅरेस्ट फायर, नशा एवं दवाओं के दुरुपयोग से हानि, सड़क सुरक्षा, टीकाकरण आदि के विषय में भी जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ‘ग्राम स्वराज अभियान‘ के अन्तर्गत सामाजिक सद्भाव, गरीब ग्रामीण परिवारों तक पहुंच, संचालित कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नई पहल का प्रारम्भ, किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस, आजीविका के अवसरों में वृद्वि और राष्ट्रीय प्राथमिकताएं जैसे-स्वच्छता व पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती पर जोर देने के निर्देश दिए। इस अभियान के दौरान भारत सरकार द्वारा चयनित जनपद के 21 गांवों में उज्जवला, उजाला, सौभाग्य, जनधन, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा, मिशन इन्द्रधनुष, अटल पेंशन आदि योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित किये जाने के साथ ही जनपद के सभी 390 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ब्लाॅकों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं व 27 न्याय पंचायतों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को डाॅ भीम राव अाम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय दिवस के रूप में होगी। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई को आजीविका दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान भारत सरकार से नियुक्त आॅब्जर्बर स्वयं चयनित गांवों का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे। 14 अप्रैल को विकास भवन में विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर आम जन को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।