अंडर-16 एवं अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन

0
703

हरिद्वार,  क्रिकेट ऐसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा जमालपुर खेल मैदान पर जनपद हरिद्वार के पंजीकृत खिलाड़ियों अंडर-16 एवं अंडर-19 चयन प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में जनपद अंडर-16 एवं अंडर-19 टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं की भूमिका शिवनारायण सिंह, चन्द्रमोहन, कुलदीप अरुण तिवारी, भुवन कुमार ने निभाई। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार उपस्थित रहे।

क्रिकेट ऐसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला चिकित्सालय से अपनी-अपनी कोहनी का एक्स-रे कराकर शीघ्र एसोसिएशन को 16 अप्रैल तक जमा कराना होगा। चयनित अंडर-16 एवं अंडर-19 टीम क्रिकेट ऐसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून में आयोजित होने वाली अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।

इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनित अंडर-16 खिलाड़ियों में कुनाल, मान राणा, महेश कुमार, मोक्ष रावत, आशू वानी, आर्यन चौहान, आदर्श कपूर, अरप्रीत राठी, देवांशु जोशी, गंधर्व, प्रान्जल त्यागी, दिव्यांश चौहान, प्रतीक शर्मा, आदित्य शर्मा, चिराग त्यागी सुरक्षित खिलाड़ियों में आर्यन पंवार, अंशुल सैनी, ऋषभ भंडारी आदि हैं।

अंडर-19 के खिलाड़ियों में अदनान अली, देवांश गौड़, शुभम, रजत पाल, विपिन कुमार, आयुष चौहान, मयंक त्यागी, आरव, आयुष सिंह, दिव्यांश चौहान, हिमांशु सिंह, धैर्य सेठी, रंजीत सिंह, अमनदीप, स्वराज सिंह, सुरक्षित खिलाड़ियों में आदित्य सिंह, विपिन सैनी, यज्ञनेश कुकसाल आदि शामिल हैं।