हरियाणा के पर्यटक को गुलदार ने बनाया निवाला

0
651

(रायवाला) परिजनों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में घूमने आए हरियाणा के एक पर्यटक को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

पलवल हरियाणा निवासी टेकचंद (56) पुत्र यादराम परिवार के लोगों के साथ ऋषिकेश में घूमने आए थे। गत शाम वह सत्यनारायण मंदिर से कुछ दूर सौंग नदी के निकट जंगल में शौच को गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला।

सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कांबिंग की। सुबह उनका अधखाया शव झाड़ियों से बरामद किया गया। रायवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए के हमले से टेकचंद की मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।