उत्तराखंड मित्र पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

0
707

(ऋषिकेश) बीते रविवार को थाना ऋषिकेश से कॉंस्टेबल मोनू कुमार और सुरजीत सिंह रात्रि चीता मोबाईल ड्यूटी पर नियुक्त थे।सोमवार की सबह दोनो आरक्षियों को सूचना प्राप्त हुई कि सांई घाट ऋषिकेश में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। इस सूचना पर दोनो आरक्षी देर ना करते हुए मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक व्यक्ति सांई घाट पर बेहोश पड़ा है, जिसके पास में ही एक बैग भी है। दोनो आरक्षियों ने बेहोश पड़े व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बेहोश व्यक्ति के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर इसमें 02 लाख रूपये मिले। बेहोश व्यक्ति नेपाली मूल का है, जिसके बैग व पास से कोई आई0डी0 प्राप्त नही हुई।मंगलवार को उक्त व्यक्ति को होश में आने पर उसने अपना नाम कमल बहादुर पुत्र पदम बहादुर नि0 खाती गांव, जिला तेली भेरी आंचल नेपाल हाल चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी बताया। इसने बताया कि यह रूपये मैं ठेकेदार से लेकर लेवर को देने के लिये लाया था। कमल बहादुर के परिजनों को सूचित किया गया है।