ऋषिकेश। शहर में लगे अधिकांश एटीएम में कैश की किल्लत बढ़ने लगी है। कई एटीएम कैशलेस हो गए हैं। जिस एटीएम में कैश हैं, वहां लोगों की कतार लगने लगी हैं। लोग कैश निकालने के लिए शहर में एटीएम-दर-एटीएम भटक रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में इन दिनों पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, लेकिन पर्यटकों को एटीएम में कैश न होने से बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के घाट चौक स्थित एटीएम में मंगलवार को कैश नहीं था। यहां से जयप्रकाश मिश्र, रामभजन यादव, अमित कुमार सहित कई लोग कैश न मिलने की वजह से वापस हो गए। जयप्रकाश ने बताया कि एटीएम में कैश नहीं मिला। इसी तरह शहर के अन्य एटीएम में भी कैश नहीं मिले। जिसकी वजह से सुबह से ही एक से दूसरे और फिर तीसरे एटीएम मे उपभोक्ता दौड़ लगाते रहे। रामझूला क्षेत्र मे एटीएम के कैशलेस होने से विदेशी पर्यटकों के साथ साथ देश के विभिन्न प्रांतों से घूमने आये पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आईडीपीएल ,रायवाला सहित अन्य हिस्से के एटीएम में भी कैश की समस्या देखने को मिली। इस क्षेत्र के कई एटीएम में कैश नहीं मिला, जिसमें कैश था, वहां कतार लग रही। रेलवे रोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम के बाहर लोगों की कतार लगी रही।
सूत्र बताते हैं कि इन दिनों कैश की समस्या है। आरबीआई डिमांड के सापेक्ष करेंसी नहीं दे रही है। इसी वजह से यह संकट है। हालांकि बैंक प्रबंधको का कहना है कि जल्द कैश की समस्या दूर हो जायेगी। तीर्थ नगरी में कैशलैस हुए एटीएम से उपभोक्ताओं का पारा चड़ने लगा है। छात्र नेता जितेन्द्र पाल पाठी ने बताया कि मोदी सरकार की नोटबंदी के परिणाम अब जनता को भुगतने पड़ रहे हैं। केंन्द्र सरकार द्वारा घोटाले बाजों को संरक्षण देने के परिणाम स्वरूप भी देश के बैंकों की स्थिति कमजोर हुई है।चौदह बीघा निवासी पूनम रावत ने बताया कि ए टी एम मे कैश की दिक्कत से उसके सारे काम आज रुक गये। वो भी केन्द्र की नीतियों को रोती नजर आई।