जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मनाया जा रहा अग्निशमन सप्ताह

0
703

ऋषिकेश, गर्मी का सीजन आते ही हर जगह आग को लेकर होने वाली घटनाओं से इजाफा हो जाता है, ऐसे में उत्तराखंड के एकमात्र एयरपोर्ट पर आग को लेकर कितना पुख्ता इंतजाम है? जोली ग्रांट एयर पोर्ट आगजनी की घटना को लेकर एलर्ट हो गया है। गर्मी के सीजन में आगजनी की घटना होने पर उसको कैसे बुझाया जाए अौर आग की घटनाओं पर कैसे काबू किया जाए? इन्हीं सभी बातों को लेकर आज जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के जवानों ने आधुनिक मशीनों से प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के जरिये जवानों ने आग को बुझाना, फंसे यात्रियों को निकालन , बेहोश और चोट लगने पर किस प्रकार हॉस्पिटल भिजवाया जाये का डेमो के जरिये दिखाया गया।वही एयरपोर्ट डारेक्टर विनोद शर्मा का कहना है कि, “14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह बनाया जा रहा, है जिसके जरिए एयरपोर्ट और उसके आसपास आगजनी होने पर किस प्रकार आग पर काबू पाया जाए? एयरपोर्ट के क्रू-मेंबरों ने आधुनिक मशीनों के जरिए दिखाया।”

वही नॉर्वे से आई दो आधुनिक अग्निशमन वाहन जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपया है, इस आधुनिक मशीन द्वारा भी डेमो कर दिखाया गया, कि यह मशीन किस तरीके से आग पर काबू पाने में सक्षम है । अब उत्तराखंड का ही है एकमात्र एयरपोर्ट जोलीग्रांट भी अग्निशामक की आधुनिक मशीनों से लैस हो चुका है। यहां किसी भी अनहोनी पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक मशीन है तैयार हैं जिससे भविष्य में किसी भी घटना को रोका जा सके