नोटबंदी पार्ट 2: एक बार फिर हुए नोटबंदी जैसे हालात, एटीएम हुए कैशलेस

0
784

देशभर में कैशलेस होते एटीएमों में उत्तराखंड के एटीएम भी शामिल हो गये हैं। हालात पहाड़ी इलाकों में और खराब हो रहे हैं जहां बैंक पांच हजार रुपये से ज्यादा कैश नहीं दे रहे हैं, वहीं एटीएम खाली पड़े हैं। गढ़वाल मंडल के पौड़ी, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कैश संकट बहुत ज्यादा गहरा गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पहाड़ के ज्यादा इलाकों में एसबीआई और पीएनबी की ही ब्रांच हैं, जिनमें सबसे ज्यादा कैश की दिक्कत बनी हुई है।

ऋषिकेश शहर में लगे अधिकांश एटीएम में कैश की किल्लत बढ़ने लगी है। कई एटीएम कैशलेस हो गए हैं। जिस एटीएम में कैश हैं, वहां लोगों की कतार लगने लगी हैं। लोग कैश निकालने के लिए शहर में एटीएम-दर-एटीएम भटक रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में इन दिनों पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, लेकिन पर्यटकों को एटीएम में कैश न होने से बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि राज्य में चारधाम यात्रा का आगाज़ हो चुका है औऱ ऐसे में अगर एटीएम खाली पड़े रहते हैं तो आम लोगों के साथ साथ यात्रा पर आने वाले लाखों लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं पौड़ी में मंगलवार को भी बैंकों में कैश की दिक्कत रही। कैश की कमी के कारण एसबीआई के सभी एटीएम खाली पड़े हैं। खाताधारकों को जरूरत के हिसाब से पैसा नहीं मिल पा रहा है। आरबीआई से कैश नहीं आने के कारण यहां कैश की परेशानियां आ रही है। शादी-विवाह आदि को लेकर लोगों को इन दिनों कैश के लिए बैंक आना पड़ रहा है। पौड़ी में एसबीआई के आधा दर्जन से अधिक एटीएम में कैश नहीं है, जिसके कारण लोग एटीएम से भी बैंरग लौट रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया है कि कैश की कमी होने के कारण एटीएम में कैश नहीं डाला जा रहा है। वहीं शादी-विवाह और बीमारी आदि से संबंधित मामलों में व्यवस्था की जा रही है।

आरबीआई से करोड़ों आने के बाद भी एटीएम खाली

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने उत्तराखंड के लिए 500 करोड़ करेंसी तो जारी कर दी, लेकिन उसके बाद भी एटीएम से नकदी  गायब है। कारण यह है कि बैंक एटीएम में छोटे नोट डालने से परहेज कर रहे हैं और दो हजार रुपये नोट रोजाना के चलन में नहीं आ पा रहे हैं। दो हजार के नोट आरबीआइ से सीमित मात्रा में मिले हैं, जिससे एटीएम में नकदी की किल्लत बनी हुई है।आरबीआई की कानपुर चेस्ट से करेंसी मिलने के बाद कई बैंकों में सोमवार को ही कैश उपलब्ध करवा दिया गया। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने नजदीकी राज्यों से बीते शुक्रवार को ही 40 करोड़ रुपये मंगा लिए थे। सोमवार को बैंक में नई करेंसी भी पहुंच गई है।

लेकिन, दो हजार रुपये के नोट फिलहाल बैंकों में सीमित ही हैं जो रोजाना के लेनदेन में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं और कुछ एटीएम में डाले जा रहे हैं। एटीएम में 200 रुपये के नोट की सेटिंग नहीं है। 100 और 500 रुपये के नोट डालने से एटीएम जल्दी खाली हो रहे हैं। इस वजह से समस्या बनी हुई है।

वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर ये हालात सामान्य हो जायेंगे। हांलाकि सरकार किसी भी तरह की करेंसी की किल्लत के हालात से साफ इंकार कर रही है।