डीएम ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी, रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

0
812

रूद्रपुर। जिले में 14 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से स्वच्छता रथ तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ न्याय पंचायतों में जाकर स्वच्छता भारत मिशन अभियान व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। जनपद के सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्वच्छता व जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा स्वच्छता के बिना स्वस्थ व निरोग जीवन की परिकल्पना करना भी व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं निरोग जीवन यापन के लिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए कि वे वातारण को स्वच्छ रखें तथा अपने आस-पास की सभी प्रकार की गन्दगी व कूड़े-कचरे को साफ करें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता की मुहिम हम सभी को अपने घरों से शुरू करनी होगी। विधायक राजकुमार ठुकराल तथा राजेश शुक्ला ने जनता से खुले में शौच न करने, शौचालयों का उपयोग करने तथा साबुन से हाथ धोने, अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर थारू सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 08 बजे विकास भवन में सभी कार्यालय, विभागाध्यक्षों द्वारा अपने कार्यालयों व आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, प्रभारी सीवीओ पूजा पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थि थे।