डीएम की पहल पर 37 बेरोजगार को मिली नौकरी

0
2061

गोपेश्वर। जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने जब से जिले में जिलाधिकारी का पदभार सभाला है, तब से वे अपने दैनिक शासकीय कार्याें के अतिरिक्त युवाओं के कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ऐसी ही एक उनकी अभिवन पहल से गुरुवार को जिले के 37 बेरोजगार युवा पांच सितारा होटलों में नौकरी पा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से जैसे ही इन सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा तो युवा खुशी के मारे गदगद हो उठे और अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का अभार प्रकट किया।
कहते हैं हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है, जरुरत है तो उसे निखारने की। पहाड़ के युवाओं में छिपी इस प्रतिभा को उजागर करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रसार प्रशिक्षण केंद्र घिघंराण में टाटा स्ट्राइव के सहयोग से काॅमी सेफ एवं फूड एंड विबरेज ट्रेडों में बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कराया।
इस प्रशिक्षण का संचालन का जिम्मा जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ एमएस सजवाण को समन्वयक नियुक्ति किया था। लगभग तीन माह पूर्व शुरू किये गये इस प्रशिक्षण के पहले बैच के सभी युवाओं को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पांच सितारा होटलों में नौकरी का सुनहरा तोहफा मिला है।
जिलाधिकारी ने पहले बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर नियुक्ति पा चुके सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कामयाबी के लिए सुविधा या परिस्थितियां नही बल्कि संकल्प और मेहनत की जरुरत होती है। युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने इन युवाओं को खूब मेहनत करने की सलाह दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में टाटा स्ट्राइव की ओर से काॅमीसेफ, फूड एण्ड विबरेज तथा हाउसकीपिंग ट्रेडों में तीन और नये बैच भी शुरू किये जा रहे हैं। जिसके प्रत्येक बैच में 20-20 सीटें है। उन्होंने प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थियों से ईटीसी घिघंराण, गोपेश्वर से संपर्क कर निःशुल्क प्रवेश हेतु यथाशीघ्र आवेदन करने को कहा।
इस अवसर पर टाटा स्किल डेवलमेंन्ट सेंटर के फैसिलेटर जीतेंद्र कुमार ने बताया कि सीमांत जनपद चमोली व पिथौरागढ़ में युवाओं के कौशल विकास के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से टाटा स्ट्राइव के माध्यम से प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये गये हैं। काॅमीसेफ ट्रेड में जिन युवाओं को सोडेस्कों अहमदाबाद में नियुक्ति मिली है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, जीएम डीआईसी डॉ एमएस सजवाण, टाटा स्टाऊइव के प्रशिक्षक रोहित कुमार, विनय, जीतेंद्र, आतीफ अली, दीपा आदि मौजूद रहे।