पानी की समस्या से मिली राहत, सौर उर्जा संचालित पंप स्थापित

0
927

देहरादून। डोईवाला विकासखंड के रानीपोखरी क्षेत्र के खलदार गांव की बीते 20 सालों से चली आ रही पानी की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। बिजली न होने के कारण पैदा हो रही पानी की समस्या का तोड़ निकालते हुए उत्तराखंड पेयजल निगम ने इलाके में सौर उर्जा से संचालित पंप स्थापित किया है। निगम के इस कार्य के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।
गुरुवार को जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि देहरादून जनपद में संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों सहित डेवलपमैन्ट स्टोरी को आमजन तक पंहुचाने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सहायक अभियन्ता, यांत्रिक शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम के द्वारा जनपद के विकासखंड-डोईवाला के रानीपोखरी क्षेत्र के खलदार गांव में पेयजल का स्त्रोत नहीं होने के कारण पूर्व में ग्रामीणों को लगभग 300 मीटर नीचे स्त्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ता था। जिस कारण गांव के अधिकांश परिवार गांव से पलायन कर गये थे। बता दें कि खलदार गांव के निवासी करीब 20 साल से पानी के संकट से जूझ रहे थे। रानीपोखरी क्षेत्र गांव खलदार के 150 से ज्यादा ग्रामीणों को सोलर पम्पिंग योजना से पानी नसीब हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पेयजल निगम द्वारा खलदार गावं के लिए सोलर आधारित पम्पिंग पेयजल योजना का निर्माण किया गया, जिसमें 2 हजार वाॅट का सोलर पम्प और दो एचपी की मोटर लगाई गई। यह योजना जनपद की प्रथम सोलर आधारित पम्पिंग पेयजल योजना है, जो की पायलट प्रोजैक्ट के रूप में तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन होने के पश्चात कई परिवार जो गांव से पलायन कर चुके थे पुनः गांव में वापस आने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की काफी लम्बे समय से पानी की व्यवस्था करने की मांग थी जो बिजली की लाईन डालने के लिए वन विभाग की अनुमति में समय व अधिक बजट आड़े आता रहा। पेयजल निगम के अधिकारियों द्वारा मंथन कर इसका तोड़ निकालते हुए बिजली संचालित पंप की जगह सौर ऊर्जा पम्पिंग योजना स्थापित की गई, जिससे हर वर्ष बिजली के बिल से भी निगम को निजात मिल गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रौजेक्ट की सफलता के बाद जनपद के लोहेल, सतेली एवं सुरीसेन में सोलर आधारित पम्पिंग पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन कर शासन को प्रेषित किए गये हैं। इसे लेकर धनवांटन के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। पेयजल निगम के अधिकारियों के अनुसार सोलर पम्पिंग पायलेट प्रौजेक्ट के बाद पेयजल निगम अब जिलेभर के ग्रामीण इलाकों में सोलर पम्पिंग योजना तैयार करने में जुट गया है। निगम अब जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों की पम्पिंग योजनाओं को सोलर सिस्टम से ही तैयार किया जाए। पेयजल निगम की यांत्रिक शाखा ने दून में सोलर संचालित हैंडपंप लगाने की दूसरी योजना पर काम शुरू कर दिया हैं। निगम द्वारा इस साल जनपद के विभिन्न इलाकों में सौ सोलर हैडपंप लगाये जाने है।