विश्व पृथ्वी दिवस पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
793

ऋषिकेश। निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल,मायाकुंड में शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों एवं उनके अभिवावकों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी ने बताया कि हमेशा स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरणीय मसलों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि क्रूर लोग निर्दयतापूर्वक इसके संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं और शताब्दियों से इसके जीवन समर्थक संसाधनों को जर्जर कर रहे हैं। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण ओजोन परत में क्षरण है, जो हमें सूर्य की घातक किरणों से बचाता है। उद्योगों से निकलने वाले जहरीले पदार्थों को मिलने से नदियों का सूखना, पर्यावरण दूषित होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, जो भूमणडलीय तापक्रम में वृद्धि की ओर ले जा रहा है। इस अवसर पर निधि शर्मा, प्रियंका कुकरेती, प्रिया क्षेत्री, दिव्या सक्सेना, मीनाक्षी बिंजोला, दीपिका पन्त, आशुतोष कुड़ियाल, रमेश लिंगवाल, रवि कुकरेती, मंजू देवी उपस्तिथ रहे।