मॉडल मिलिंद सोमन ने अंकिता कोनवार के साथ रचि शादी

0
1099

पर मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता कोनवार की हल्दी तस्वीरें जब इंस्टाग्राम पर आईं तब जाकर इस बात का पूरी तरह खुलासा हुआ कि चर्चा में रहने वाला ये कपल शादी के बंधन में बंध रहे हैं। बेहद सादे अंदाज़ में शनिवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में दोनों की मेहंदी और शादी का समारोह हुआ।

मिलिंद सोमन जिन्हें आइरन मैन के नाम से भी जाना जाता है, तस्वीरों में सफेद कुर्ता और धोती में दिख रहे हैं दूसरी ओर अंकिता पीले लहंगे के साथ गौगल लगा कर कूल लुक में है। दोनों के साथ में डांस करता हुआ वीडियो भी वाइरल हो रहा है।

मिलिंद सोमन फिटनेस गुरू और मॉडल हैं और अंकिता एक एयर होसटेस लेकिन इन दोनों में समानता हैं इनका मेराथन दौड़ना..दोनों ही मेराथन भागते हैं और फिटनेस के लिए क्रेज़ी है। सबसे गौर देने वाली बात है इन दोनों की उम्र का फासला, एक ओर जहां मिलिंद सोमन 52 साल के हैं तो अंकिता महज 26 साल की हैं। लेकिन इससे इनके प्यार और फैसले में हिचकिचहट नहीं है।