नई दिल्ली, आईटी ब्रॉन्ड गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई को 2 हजार 5 सौ करोड़ रुपये का गिफ्ट मिला है। ये कमाई सुंदर पिचई को प्रमोशन के समय उपहार में दिए शेयर्स की कीमत है।
सुंदर पिचई को ये शेयर गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने जारी किए थे, जब उन्हें सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद पर पदोन्नत किया था। उस समय कंपनी ने उन्हें साढ़े तीन लाख से ज्यादा शेयर्स जारी किए थे। ये शेयर्स एक खास कैटेगरी के थे, जिन्हें एक निश्चित समय के बाद ही बेचा जा सकता था। वो समय सीमा अब खत्म हो गई है। ऐसे में इन शेयर्स को बेचकर सुंदर पिचई को 2524 करोड़ रुपये कमाई होगी।
सुंदर पिचई आईटी कंपनी अल्फाबेट इंक के गूगल के सीईओ हैं। भारत के तमिलनाडु से जन्मे सुंदर पिचई ने आईआईटी, खड़कपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। उसके बाद यूएस से एमएम और एमबीए किया है।