कार खाई में गिरने से एक की मौत, दो घायल

0
547

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड थराली के थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर बुधवार की देर रात एक कार लगभग 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन लोगों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तलवाड़ी निवासी खिलाफ सिंह और घायलों की पहचान थराली निवासी पुष्कार सिंह और गब्बर सिंह के रूप में हुई है। कार थराली से ग्वालदम की ओर जा रही थी। ग्वालदम ताल के पास अचानक चालक के संतुलन खो देने के कारण कार नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में खिलाफ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुष्कर सिंह और गब्बर सिंह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों और मृतक को खाई से निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया, वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर श्रीनगर को रेफर कर दिया गया है।