देहरादून,2013 की आपदा ने उत्तराखंड में त्रासदी का ऐसा खेल खेला था कि ऐसा लगा था कि हर जगह पानी का सैलाब अपने साथ सब कुछ बाहर ले गया था। 2018 के आते आते स्थितियां धीरे-धीरे बदलकर आधुनिक रूप में केदारपुरी को पुनः स्थापित करने पर लग गई। चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है और भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने में कुछ घंटों का ही समय रह गया है।
केदारपुरी में इस बार देश विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए कई चीजें देखने लायक होंगी। यहां का नजारा बिल्कुल बदला-बदला दिखाई देगा, जिसका मुख्य कारण है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ बाबा के दर पर लगातार निगाहें बनाए रखना। मिशन मोदी के तहत इस बार केदारनाथ को विश्व पटल पर एक अलग ही रूप में प्रस्तुत करने का इरादा सरकार का है, जिसके लिए तमाम सुविधाओं के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के लिए लेजर शो की भी व्यवस्था की गई है ,जो कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगा।
अद्भुत नजारे के लिए 25 सदस्य टीम ने अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम भी दे दिया है। कपाट खुलने से पहले ही केदारपुरी में मंदिर की दीवारें लेजर रोशनी से नहा कर भगवान शिव की आराधना में जुट गई है ।लेजर शो की पूर्व रिहर्सल में एक अद्भुत नजारा केदारनाथ धाम में देखने को मिला जिसमें शिव के अनेक रूपों को लेजर शो के जरिए प्रदर्शित करके टीम ने अपनी सारी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम पहुंच सकते है, लेकिन अभी तक पीएमओ के द्वारा प्रधानमंत्री का प्रोग्राम स्थानीय प्रशासन को नहीं भेजा गया है, जिससे असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है। इन सबके बीच लेजर शो की शुरुआत और रिहर्सल ने केदारपुरी में काम कर रहे श्रमिकों को आनंदित कर दिया है। मनमोहक छवि में केदारनाथ मंदिर लेजर की रोशनी में नहा कर एक अलग ही अलौकिक दुनिया में ले जा रहा है जिसे देखने के लिए हर कोई इंतजार मे बैठा है। आपके लिए कुछ मनमोहक तस्वीरें जिन्हें देखकर आप इस लेजर शो का घर बैठकर ही आनंद ले सकते हैं