हुक्का बारो के खिलाफ हो कार्यवाही

0
850

कोटद्वार/पौड़ी। बजरंग दल ने देवी रोड़ सहित क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।
बजरंग दल के कार्यककर्ता शुक्रवार सुबह तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में विगत लंबे समय से स्मैक और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और दिनोंदिन यह फलीभूत हो रहा है। हालत यह है कि जहां एक ओर युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूब रही है, वहीं नशे के चलते ही क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा भी हो रहा है। आरोप लगाते हुए कहा गया कि देवी रोड़, सिम्मलचौड़, दुर्गापुरी और उमरावनगर में अवैध रूप से हुक्का बार के संचालन की शिकायतें संगठन को लगातार मिल रही है और संगठन द्वारा मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोतवाली पुलिस कार्यवाही करने के बजाए आंखे मूंदे बैठा है। आरोप लगाया गया कि पदम सिंह बिल्डिंग देवी रोड़ पर संचालित हो रहे हुक्का बार के स्वामी का कहना है कि उसके द्वारा लाइसेंस लेकर हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। यह आरोप भी लगाया गया कि स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने पर कार्यवाही करने के बजाय प्रशासन महीने दो महीने में मीटिंग कर भाषणबाजी तक सीमित होकर रह गया है और स्थानीय प्रशासन के रवैए से जनता में गहरा रोष व्याप्त है। अब शराब, गांजा और स्मैक के काले कारोबारियों की प्रशसन के साथ मिली भगत के आरोप तक लग रहे हैं। ज्ञापन में अवैध रूप से संचालित हो रहे बारों की जांच करा कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई गई। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में नगर संयोजक अमित रौथाण, राहुल अग्रवाल, साजन बाल्मिकी, अजय कुमार, आशु, अनूप थपलियाल, मनोज नैथानी, दीपक, प्रवीन रावत आदि शामिल हैं।