सरकार के योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे : वित्त मंत्री

0
619

बाजपुर, प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर ब्लॉक के रतनपुरा और गुलडिया में सोमवार को आयोजित चौपाल को संबोधित किया। वित्त मंत्री ने कहा सरकार का उद्देश्य है की भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को भी उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। इस योजना के अन्तर्गत जो पात्रता की श्रेेणी में नहीं आ रहे हैं, राज्य सरकार योजना लाकर उन्हें भी निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करेगी।

जन धन योजना के अन्तर्गत सभी के खाते खुलवाए जा रहे हैं ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सब्सिडी खातों के माध्यम से दी जा सके। इस अवसर पर पंत ने बहुउद्देश्य भवन के लिए पांच लाख विधायक निधि से और 12.30 लाख 14वें वित्त आयोग से देने की और रतनपुरा में पांच हैंड पंप लगाने की घोषणा की। उन्होंने आन्तरिक मार्गों, नाली निर्माण आदि कार्य मनरेगा से कराने की बात कही। उन्होंने कहा बीपीएल राशन कार्डों का परीक्षण कराया जाएगा ताकि पात्र व्यक्ति का बीपीएल कार्ड बनाया जा सके।

उन्होंने कहा अवैध खनन व अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाएगा। इस अभियान के तहत रतनपुरा में सौभाग्य योजना के तहत 56 लोगों को विद्युत कनेक्शन, 70 पात्र परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 लोगों को आवास आवंटन किया गया। 50 रुपये प्रति एलईडी बल्ब से उरेडा विभाग द्वारा एलईडी बल्बों का वितरण किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा चैपाल में जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।