नारायण पर्वत पर लगी आग, एसडीआरएफ की सुझबुझ से काबू

0
782

गोपेश्वर। सोमवार की सुबह बदरीनाथ कपाट खुलने के साथ ही सुबह करीब 11 बजे नारायण पर्वत पर आग लग गई। आग से गंगा भारती की कुटिया में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उंचाई वाले स्थान पर आग लगने व तेज हवा चलने के कारण आग एकाएक तेजी से फैलने लगी थी जो आसपास के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा सकती थी, लेकिन वन विभाग व एसडीआरएफ की टीम की सुझबुझ से आग पर काबू पा लिया गया है।