82 वकीलों के मताधिकारी पर फैसला आज

0
765
दून बार एसोसिएशन की पांच सदस्यीय टीम ब्रस्पतिवार को बार कॉउंसलिंग से 182 अधिवक्ताओं के दस्तावेजों का मिलान कर देर रात वापस लौट आई हैं।शुक्रवार को समिति अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद साफ़ होगा कि इस बार कितने अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
दून बार एसोसिएशन के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदाताओकी सङ्ख्याको लेकर विवाद था। एसोसिएशन ने 2770 सदस्यों की सूची जारी की थी, जबकि बार कॉउंसिल ने यह संख्या 2070 बताई थी। इसी शख के चलते 23 फरवरी के चुनाव को टाल दिया गया था। जनरल हाउस ने बार कॉउंसलिंग से बात करने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की थी। बार कॉउंसलिंग के पूर्व उपाध्यक्ष एमएम लांबा, पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र तोमर, रजनी बेगम, सुमित कुमार और सचिन चौधरी नैनीताल से ब्रहस्पतिवार को लौट आये। उन्होंने 180 अधिवक्ताओं को दिखाए। टीम शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट देगी।