लंदन के फेसबुक दफ्तर में पहुंची हुमा कुरैशी

0
1416

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी 2 को बाक्स आफिस पर मिली सफलता से खुश हुमा कुरैशी अब अपनी आने वाली नई फिल्म वायसराय हाउस के प्रमोशन में जुट गई हैं। ये फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसी प्रमोशन के तहत हुमा लंदन पंहुची और वहां फेसबुक दफ्तर का उन्होंने दौरा किया। लंदन के इस दफ्तर में आने वाली वे बालीवुड की पहली स्टार मानी जा रही हैं। अपने फेसबुक दफ्तर के अपने दौरे को लेकर हुमा काफी रोमांचित रहीं और इसे उन्होंने अपने लिए गर्व का पल बताया कि उनको यहां आने का मौका मिला। इस मौके पर उन्होंने फेसबुक से लाइवचैट में भी हिस्सा लिया। लंदन में फेसबुक दफ्तर के अलावा हुमा ने लंदन फैशन वीक में भी हिस्सा लिया और वहां उनको बतौर मुख्य मेहमान सम्मानित किया गया। भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा द्वारा बनाई गई फिल्म वायसराय में हुमा कुरैशी ने एक दुभाषिया की भूमिका निभाई है, जो लंदन में रहने वाला एक मुस्लिम किरदार है। हुमा के अलावा फिल्म में अनुपम खेर और स्व. ओमपुरी भी हैं। गुरिंदर चड्ढा इससे पहले बैंड इट लाइक बैंकम और ऐश्वर्या राय को लेकर ब्राइड एंड प्रोज्युड्यूस बना चुकी हैं।