ऋषिकेश। सिक्खों के विश्व विख्यात धाम हेमकुंड के कपाट 25 मई को दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए सेना के जवानों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जवानों ने गोविंदघाट से हेमकुंड तक बर्फ हटाए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह ने देते हुए बताया की गोविंदघाट से हेमकुंड तक सेना की टीम के सूबेदार इकबाल सिंह हवलदार सरबजीत सिंह ,परमजीत सिंह के नेतृत्व में 25 वालंटियर, 418 सामाजिक कार्यकर्ता, 117 इंजीनियर रेजिमेंट के जवान बर्फ हटाने में जुट गए हैं। जिनके साथ हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह और एस सेवा सिंह भी जुटे हैं। गुरनाम सिंह का कहना है कि बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बर्फ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क और यात्रियों के लिए बने टीन सेट पानी पीने की पाइप लाइनों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह कार्य 25 मई से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।