रुड़की। जिलाधिकारी दीपक रावत रविवार को रुड़की शहर में नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय से मलकपुर चुंगी तक पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दीपक रावत ने फल सब्जी बेचने वाले ठेली वालों से पॉलीथिन जब्त कर 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने रुड़की क्षेत्र में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान डीएम ने नगर निगम कार्यालय से मलकपुर चुंगी तक पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों का चालान काटा। साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर भी चालान की कार्रवाई की गई।
डीएम रुड़की स्थित माहीग्रान क्षेत्र में गंदगी देख नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। क्षेत्र में गंदगी फैला रही मांस की दो दुकानों पर सात हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।
डीएम नगर निगम कार्यालय के बाहर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रहे थे। तभी मलकपुर चुंगी के पास एक बाइक सवार बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहा था। डीएम की नजर बाइक सवार पर पड़ गई। उन्होंने बाइक सवार को रोककर बाइक सीज करने के निर्देश दिए।एक नव दंपति मलकपुर चुंगी के निकट पॉलीथिन में सब्जी लेकर जा रहा था। जिस पर डीएम ने पांच हजार का चालान काटने के निर्देश जारी कर दिए। लेकिन युवक के पास 4400 रुपये ही निकले। जिसके बाद डीएम ने सौ रुपये वापस कर 4300 का जुर्माना लिया।